दोस्तों आज हम बात करने वाले है Ugc Net Paper 1 Preparation- Strategy, Tips, Time, Best Books और App के बारे में. अगर हमे Nta Ugc Net या Jrf Crack करना है तो हमारे पास एक अच्छी Planing का होना बहुत जरूरी है. हम आपको यहाँ पे Experience के साथ बतायेगे की आप कैसे Ugc Net Exam Pass करे सकते है.
Nta Ugc Net -Table of Contents
Ugc Net Exam Pattern: Change From 2012 to 2020
Ugc Net Exam Pattern Before 2012
मै आपको यह थोडा Ugc Net Exam Pattern के बारे में बता दूँ क्युकी Ugc Net Paper 1 Preparation के लिए इसको समझना जरूरी है. Ugc Net Exam एक साल में 2 बार होता है.
सन 2012 से पहले Ugc यानि University Grants Commission द्वारा Paper 1 और 2 का Pattern अलग हुआ करता था. 2012 से पहले UGC-NET Paper-I and Paper II में objective type और Paper-III as descriptive type questions आते थे.
Ugc Net Exam Pattern After 2012
लेकिन July 2012 के बाद सभी Paper 1, 2nd and 3rd में objective type questions आने लगे. उस समय ये था की पेपर -1 में 60 प्रश्न होंगे और उम्मीदवार को उनमें से केवल 50 को पूरा करना होगा। पेपर- II और पेपर- III में क्रमशः 50 और 75 प्रश्न होंगे, जो उम्मीदवार को प्रयास करने के लिए अनिवार्य हैं। तीन पत्रों के लिए कुल अंक क्रमशः 100 + 100 + 150 हैं।
Ugc Net Exam Pattern In 2018
जून 2018 के बाद CBSE के द्वारा Ugc Net Exam Online लिए जाने लगा. इसमे यह तय हुआ की
– पेपर 1: यह 100 अंकों का होगा और इसमें 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा और सामान्य प्रकृति का होगा और उम्मीदवार के शिक्षण / अनुसंधान योग्यता का परीक्षण करेगा। उसी की अवधि एक घंटे (सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे) होगी।
– पेपर 2: यह 100 अंकों का होगा और इसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के अनिवार्य प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा और उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित होगा। उसी की अवधि दो घंटे (सुबह 11 से दोपहर 1 बजे) होगी।
Ugc Net Exam Pattern in June 2019 or 2020
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जून 2019 में ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ और ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर दोनों’ के लिए UGC-NET का आयोजन करेगी।
NTA UGC NET 2019 परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। हालांकि, इस बार दोनों पेपर एकल तीन घंटे की अवधि में आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले पेपर- I और II को दो सत्रों में अलग-अलग आयोजित किया जाता है और उनके बीच 30 मिनट का ब्रेक होता है।
अब, परीक्षा एकल सत्र में आयोजित की जाएगी। नीचे NTA UGC NET जून 2019 परीक्षा का परिवर्तित और नवीनतम परीक्षा पैटर्न दिखाया गया है। अब Ugc Net Exam Pattern 2020 भी यही रहेगा.
Ugc Net Paper 1 – Strategy क्या बनाये ?
Ugc Net Paper 1 Preparation or Ugc Net Exam Crack करने के लिए हमे काफी बातों पे ध्यान देना होगा. Dec 2019 में करीब 50 Question Ditto Copy आये थे इसलिए Old Year Solved Question Paper 1st and 2nd करना जरूरी है. हमारे पास New Updated Syllabus और Best Book का होना बहुत जरूरी है. हम आपको आसानी से Step by Step – Ugc Net Paper 1 Preparation Strategy, Tips, Time और Best Book बतायेगे. साथ ही आपको Ugc Net के लिए Best App और Youtube Channel के बारे में भी बतायेगे.
अगर हम Paper 1st और 2nd को अच्छे से पूरी लगन और मेहनत के साथ 3 से 4 महीने भी दे तो हमारा Net और Jrf आसानी से हो सकता है.
#1 Know Updated Syllabus or Pattern: जैसा की हमने आपको उपर बताया सबसे पहले हमे New Updated Syllabus और Exam Pattern को समझना बहुत जरूरी है. क्युकी जब तक हमारे अन्दर Syllabus और Exam Pattern को लेकर doubt बना रहेगा तब तक हम एग्जाम अच्छे से crack नही कर सकते. ( Check Now – New Updated Syllabus और Exam Pattern )
Read This : Nta Ugc Net New Syllabus 2019 For Paper 1st
#2 Must Do Old Year Question Paper: दोस्तों शायद आपको यकीन ना हो लेकिन हम आपको बता देते है की Nta Ugc Net Exam में Paper 1st और 2nd में बहुत ज्यादा question repeat होते है. Ugc Net Paper 1 Preparation करते समय ये हमारे लिए हद से ज्यादा जरूरी है.
काफी बार तो पूरा का पूरा question बिल्कुल ditto copy repeat भी हुआ है. हमने आपको live Video में दिखाया हुआ भी है की किस तरह से 2012 से Dec 2019 तक Paper 1 में Ditto copy Question Repeat हुए है. आप नीचे दी हुयी Video को एक बार जरुर देखे.
इन तीन विडियो के अलावा हमने Paper 1 की बहुत से Videos बना रखी है , हमने Paper 1 All Units में Repeated होने वाले Question के बारे में बताया है. आपको इन Videos से ये जरुर पता चल गया होगा की Old Paper करना हमारे लिए कितना जरूरी है. दोस्तों अगर आपको Ugc Net + Jrf Qualify करना है तो आपको कम से कम 3 से 4 बार 2012 से लेकर Dec 2019 तक Old paper 1 और 2nd करना बहुत जरूरी है. Old Paper करने से हमारे अंदर काफी improvement आता है.
- हमे ये पता चलता है की ऐसे कोनसे Topics है जो Pattern और Syllabus change होने के बाद भी 2012 से 2019 तक repeat हो रहे है. और साथ की साथ हमे ये भी पता चलता है की हमे कोनसे Topics को Ignore करना है.
- आप ये Decide कर ले की एक Old Paper 1st Morning में करना है और एक Old Paper 2nd Evening को करना है.
- Old Paper करने के तरीके काफी हो सकते है जैसे की कुछ दोस्त सबसे पहले theory पढ़ते है उसके बाद Old Paper Question With Ans देखे. और अपने आप को check करते है की उन्होंने जो पढ़ा है उसमे से उनको कितना आता है. यानि की वो अपने आप को और paper को अच्छे से analysis करने है. आप भी ये तरीका अपना सकते है.
- Old Paper करने का दूसरा तरीका ये भी होता है की आप बिना Ans देखे अपने आप का Mock test लेके देखो की आपको कोनसा topic और question मुश्किल लग रहा है. इस दौरान आप question में दिए हुए 3 अन्य गलत Answer पे भी ध्यान दो की उनका मतलब क्या है उनको प्रयोग कहा पे होता है.
Get Now : [12 To Dec 2019 Pdf] Nta Ugc Net Previous Year Question Paper 1 Solved With Answer Key
- old paper करते समय हम अक्सर मुश्किल question और topics को छोड़ देते है जोकि हमारी सबसे बढ़ी गलती होती है. आपको जो भी question और topics मुश्किल लगे उसकी लिस्ट बनाओ उन्होंने आप हर हालात में आसन बनाने की कोशिस करो अगर आपको Net और Jrf लेना है तो.
- जैसे की हमने उपर बताया अक्सर हम मुश्किल लगने वाले Topic को छोड़ देते है. ज्यादातर students ये कहते है की उनको Data Interpretation नही आता है. Math या Indian Logical Reasoning नही आती और वो इनको छोड़ देते है. दोस्त मै फिर से वही बात कहुगा अगर आपको Ugc Net Jrf Crack करना है तो कसम खानी होगी.
- हर एक Topic को अच्छे से समझने की. क्युकी दोस्तों ऐसे धीरे धीरे हम paper 1 और 2 में बहुत से topics हम एग्जाम में नही कर पाते क्युकी हमने पहले ही हार मानी हुयी होती है .जो topics हमे लगते है की हमे आते है उनमे से भी हमारे काफी question गलत हो जाते है. ऐसे में हमारा Net और Jrf होना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है.
#3 Do Topics Wise Question:
- Ugc Net Paper 1 Preparation करते समय Old Paper करने का एक बहुत ही जबरदस्त तरीका ये है की आप Topics Wise Question करे. जैसे की आज तक 2012 से dec 2019 तक Teaching के question अलग से करो, Research के अलग से. ऐसे paper 1st सभी units के question आप अलग अलग करो.
सबसे पहले अच्छे से Theory पढो और फिर 2012 से Dec 2019 तक Question करके देखो. ऐसा आप Paper 2nd में भी करो. इस process में आपका time थोडा ज्अयादा जरुर लग सकता है लेकिन अगर आप इस तरह से old paper question करते है तो आपका Ugc Net + Jrf qualified होने के बहुत ज्यादा chance बन जाते है.
- Note : अगर आप टाइम बचाना चाहे तो हमसे 2012 से Dec 2019 तक All Shift Paper 1st With Topics Wise Question ले सकते है. जैसे की 2012 से Dec 2019 Teaching, 2012 से Dec 2019 Research, 2012 से Dec 2019 Communication Etc. सभी units के question अलग अलग अलग आपको मिल जायेगे. ( अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करे. )
#4 Do Regular Study: अगर आपको 3 से 4 महीने में Ugc Net Exam Crack करना है तो आपको Regular Study करना बहुत जरूरी है. काफी दोस्तों ये आदत होती है की वो Exam होने से 1, 2 महीने पहले ही Study शुरू करते है. वो सोचते है की हम 1 महीने में सब कुछ कर लेगे लेकिन ऐसा करना हद से ज्यादा मुश्किल है.
इस दौरान एक और सबसे बढ़ी गंदी आदत ये होती है की हम पहले 5 दिन paper 1 करेगे और उसके बाद 10 दिनों तक paper 2nd करेगे. यानि दोनों पेपर को एक साथ लेके नही चलते. ऐसे में अच्छी study नही हो पाती. आप Regular Daily paper 1 और 2 दोनों करे.
#5 Join Best Youtube Channel: Regular Study: करने के लिए आप किसी एक अच्छे Youtube channel को जरुर join चाहिए. आप सभी units की videos को achhe से देखो जो units आपको आती है उसकी भी videos देखे. अगर channel पे live class होती है तो आप daily live class जरुर attend करे. ऐसे करने से आपकी study का एक अच्छा routine बन जायेगा.
बहुत अच्छे से study करने के लिए आप कोई Online paid course भी join कर सकते है. Paid Curse join करने के बहुत से फायदे होते है. आपकी regularity बन जाएगी, आप Quality notes ले सकते है और किसी भी तरह का Doubt होने पे आप Teacher से पूछ सकते है उनसे बात कर सकते है.
Free में Regular Study के लिए SUBSCRIBE OUR CHANNEL : Nimi G Net Pro : https://www.youtube.com/channel/UCFHqH3ZUN3829zkBO2BLcOg?sub_confirmation=1
Note : अगर आप चाहे तो Regular Study करने के लिए हमारा बहुत ही कम पैसे में Paper 1st Paid Course Join कर सकते है. हम आपको Regular Study करवाते है live क्लास के साथ. अधिक जानकारी के लिए यहाँ click करे.
#6 Regular Guidance From Senior ,Teacher: आपके subject से related कोई भी आपका senior ,Teacher या फिर कोई subject topper है ऐसे लोगो से ज्यादा ज्यादा बात करे, उनसे राय ले की कैसे तैयारी करे ? कोनसी best book पढ़े ? ऐसे करने से आपको नई बाते पता चलेगी की हम अभी तक क्या miss कर रहे थे.
#7 Test Your Self Regular: हमे लिए केवल पढ़ना ही जरूरी नही है साथ की साथ हमे अपने आप test भी करना है की हम कितना पानी में है. इसलिए सभी units करने के बाद पुरे paper 1 और 2 का Online और Offline Mock Test देते रहे. इस दौरान आप सब कुछ Timing Etc. वही रखे जो Exam में होती है. Exam से करीब 10,12 दिन पहले एक बार सभी old paper को revise जरुर करे.
Best App For Ugc Net Preparation :
दोस्तों वैसे तो आपको Ugc Net Exam से related काफी App मिल जाएगी. लेकिन हमारे पास ऐसी App का होना जरूरी है जिसमे हमे Ugc Net Paper 1st और 2nd का ज्यादा से ज्यादा और Quality Content मिल सके. इसके लिए आप Nta Ugc Net Yani Nimi G Net App Download कर सकते है. इसको Best Nta Ugc Net paper 1st क्यों कहा जाता है?
2. 2012 To 2019 Topics Wise Old Paper 1st With Ans (Hindi-Eng)
3. 2012 To 2019 Paper 1st With Ans Key ( Hindi-Eng)
4. Study Notes For Paper 2nd (New Syllabus)
5. Dec 2018 All Shift Papers With Ans
6. June 2019 All Shift Papers With Ans
7. 2012 To 2019 Old Paper 2nd With Ans
8. Online Mock Test For Paper 1st (Hindi-Eng)
9. Online Mock Test For Paper 2nd (Hindi-Eng)
10. Special Batch For Paper 1st
11. Special Batch For Paper 2nd
12. Online Chat For Any Problem
Ugc Net Paper 1 Books :
दोस्तों Ugc Net Paper 1st Preparation के लिए हम आपको कुछ best Books बता रहे है जो आपके काफी काम आएगी.
Oxford NTA UGC Paper I for NET/SET/JRF – Teaching and Research Aptitude, includes June and December 2019 solved papers Paperback – 22 January 2020
ये दोनों Oxford Publication की Ugc Net Paper 1 के लिए Hindi – English में दोनों Books हमने पढ़ी हुयी है. इन दोनों में बहुत ही आसन भाषा में सभी units को समझाया गया है. आप अपनी भाषा के अनुसार book खरीद सकते है.
Oxford NTA UGC Paper I for NET/SET/JRF in Hindi – Teaching and Research Aptitude, Includes June and December 2019 Solved Papers (Hindi) Paperback – 27 January 2020
NTA UGC NET/SET/JRF : Teaching & Research Aptitude Paper 1|Fourth Edition|BY Pearson Paperback – 15 March 2020
Ugc Net की तैयारी के लिए KVS Madan की book बहुत popular है. ये दोनों book भी अच्छी है. आप पेपर 1 की तैयारी के लिए इसको खरीद सकते है.
NTA UGC NET/SET/JRF: Sikshan Evam Shodh Abhiyogyata| Samanya Paper 1 |Third Edition | By Pearson (Hindi) Paperback – 13 March 2020
NTA/UGC-NET/JRF Compulsory Paper I (Teaching & Research Aptitude) Chapter wise Solved Papers Paperback – 1 January 2020
अगर आप Ugc Net Paper 1 Preparation के लिए topics wise old paper 1st question करना चाहते है तो ये book बहुत ही अच्छी है. इसकी अच्छी बात ये है की इसमे आप Hindi English दोनों में question ans देख सकते है वो भी Solution के साथ में. वैसे तो इन्होने 2005 से 2019 तक question दिए है लेकिन फिर भी इसमे आपको काफी shift के काफी Question missing मिल सकते है.
20 Sets UGC NET 2019 Paper 1 Phase I & II Solved Papers Paperback – 25 January 2020
इस book में आपको june 2019 और dec 2019 All Shift Question paper 1 मिल जायेगे Solution के साथ में. लेकिन अभी आपको ये English में ही मिलेगी book.
Time Management :
- अगर आप अभी Master Degree कर रहे है तो इसके पूरी होने का इंतजार ना करे अभी से Ugc Net की तैयारी कर दे. क्युकी आप जीतन ज्यादा time ugc net तैयारी को देगे उतना ही आपके लिए अच्छा है और आपका जल्दी ही Net और Jrf हो जायेगा.
- Ugc Net Preparation के लिए आपको कम से कम 3 से 4 महीने का Time देना बहुत जरूरी है. फिर भी आप कोशिस करे की तैयारी के लिए 6 महीने से 1 साल का टाइम देने का प्रयास करे. क्युकी paper 1st और 2nd का Syllabus काफी बड़ा होता है उसको कम समय में अच्छे से कर पाना मुश्किल हो जाता है.
- आप daily paper 1st को 40% और paper 2nd को 60% time दीजिये.
- daily कम से कम दोनों paper को मिला के 5 से 6 घंटे का time देने की कोशिश करे.
Extra Tips :
- Ugc Net Paper 1 Study Plan जरुर बनाये. सभी units और topics को अच्छे से लिखे की आपको कोनसा topics और units कब और कितने दिनों में करनी है. 4 महीनों का प्लान पहले ही बना के जैसे की : पहले 2 महीनों में paper 1st और 2nd की सभी units को पूरा करना है. फिर 1 महीने Revision के साथ old paper करने है Etc.
- Paper 1 और 2 का टाइम table बनाते समय दोनों paper में common topics को एक ही दिन रखे. ऐसे करने से आपका ज्यादा टाइम खराब नही होगा. हम आपको नीचे Example दे रहे है इससे आप अच्छे से समझ सकते है.
- दोस्तों study के साथ साथ आप अपनी सेहत का भी ध्यान जरुर रखे. अगर आपकी आँखे सही है तो भी आप एक Normal चश्मा जरुर बनवा ले. क्युकी online Video और Notes देखते समय आपको पता ही नही चलेगा की आपकी आँखे कब कमजोर हो गयी है.
Ugc Net Paper 1 Youtube Channel / Telegram Channel or Group
Ugc Net Paper 1 Preparation के लिए हम आपको निचे Best Youtube Channel, App का लिंक दे रहे है. आप अच्छी study के लिए इनको Join कर सकते है.
- SUBSCRIBE OUR CHANNEL : Nimi G Net Pro : https://www.youtube.com/channel/UCFHqH3ZUN3829zkBO2BLcOg?sub_confirmation=1
- ♾️Download Now Our App ♾️ https://play.google.com/store/apps/details?id=co.jarvis.nimig&hl=en
- Free Join Our Telegram Channel: https://t.me/ugcnetpaper1st
- Free Join Our Telegram Group: https://t.me/joinchat/Hlrd_RA8THNkaASN-sWGjw
अगर आपको Ugc Net Paper 1 Preparation के दौरान कोई Problem आ रही है तो आप हम से WhatsApp पे भी बात कर सकते है.
- Get All Study Notes, 2012 To Dec 19 Paper 1st and 2nd: WhatsApp 8708321010
- ⚡ WhatsApp: https://wa.me/918708321010
दोस्तों हमने आपको अच्छे से Ugc Net Paper 1 Preparation- Strategy, Tips, Time, Best Books और App बताने की कोशिस की है. आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में हमे जरुर बताये. और अगर आपके पास भी कुछ Ugc Net Preparation- Strategy या Tips है तो हमारे साथ जरुर share करे.
बहुत अच्छा सूचना प्रदान किये धन्यवाद सर,1पेपर के लिए आप कॉफी हैं जो सामग्री उपलब्ध कराई है जैसे 10 यूनिट, पुराना 2012 से 2019 पेपर हैं सर हमारे समझ से अगर कोई आपका प्रति दिन यूबटुयब पर वीडियो ,दोनों अध्ययन सामग्री को अच्छी तरह तैयार कर ले तो 1पेपर 101% तैयार हो जायेगा किसी क़िताब की जरूरत नहीं होगी 2 पेपर को ही ध्यान देना हैं सर
thank you sir… 2nd paper ke liye kosis kr rhe hai
Very good work sir
thansk ji
Sir aapke liye kya bole
Aap to bs aap h,,,only yhi bol skti hu ,,,,
Gaagar Mae saagr,,,
Dhany huva yeah jeevan aap jaise satguru paake koi koi prnaam gurudev
thank you ji
Very nice sir really nice and thaku so much aapna etnii important baat share ke thaku so much and plzz ppr 2 commerce k leya koey aachi se book or channel k bra m b betya again thaku sir
ji paper 2nd ki book ke liye aap Nimig.net ke home page pe jao vha 2nd paper best book mil jayegi apko
Thnk you so much sir for advice nd thanx to our help any time ….nd thnx to our motivated …you are such a great sir
thank you ji
Very informative sir… Jitni baate aapne batai hai… Agar uska nit practice kiya Jay to jaroor safalta mil sakti hai… Hame weak point ko bhi achhe se bataya… Is baar poori kosis rahegi ki practice per jyada focus rahe.
How to Download Nimi G Net App On Laptop
Please Send Link in My Email ID [email protected]