Ugc Net Previous Question Papers With Answer Key Hindi l Ugc Net Solved Paper 1 Hindi l July 2018 – Re Exam
1. निम्नलिखित सूची में उन्हें चुनिए, जो शिक्षण की मूल अपेक्षाओं और विशेषताओं को इंगित करते हैं।
(i) शिक्षण में सम्प्रेषण निहित है।
(ii) शिक्षण वस्तुओं के विक्रय जैसा है ।
(iii) शिक्षण का अर्थ प्रबंधन और प्रबोधन है ।
(iv) शिक्षण में अन्य को प्रभावित करना निहित है ।
(v ) शिक्षण में अन्य व्यक्तियों को आश्वस्त करना निहित है ।
(vi ) अधिसंरचनात्मक समर्थन के बिना कोई शिक्षण नहीं हो सकता ।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
सूची
(1) (i), (iii) and (iv) (2) (i), (ii) and (iii)
(3) (iv), (v) and (vi) (4) (ii), (v) and (vi)
ANSWER :
2. शिक्षण सहायक सामग्रियों के अनुप्रयोग का प्रयोजन क्या है ?
(1) पाठ को रुचिकर बनाना
(2) छात्रों का ध्यान आकर्षित करना
(8) प्रौद्योगिकीय संसाधनों तक पहुंच में अभिवृद्धि करना
(4) अधिगम परिणामों को इष्टतम बनाना
ANSWER :
ANSWER :
4. नीचे मूल्यांकन प्रणालियों से संबंधित कबन दिए गए हैं । उन कथनों को चुनिए, जो इन प्रणालियों की सही व्याख्या करते हैं । ।
(i) निकप संदर्भित परीक्षण (सी.आरटी.) अधिगम कायों के अनुसीमित अनुक्षेत्र पर बल देता है। ।
(ii) मानक संदर्भित परीक्षण (एनआरटी.) के लिए एक सुस्पष्ट रूप में परिभाषित समूह की आवश्यकता होतीहै।
(i) निर्माणात्मक परीक्षण पाठ्यचर्या की क्रियान्विति के पश्चात् दिए जाते हैं।
(iw) मानक संदर्भित परीक्षण (एन.आरटी.) और निकाध-संदर्भित परीक्षण (सी.आरटी.) दोनों एक ही प्रकार के
प्रश्न पदों का अनुप्रयोग करते हैं।
(v ) शिक्षण क्रियान्वयन की अवधि में संकलनात्मक परीक्षणों का नियमित उपयोग होता है।
(vi ) प्रभुत्व परीक्षण, मानक-संदर्भित परीक्षण के उदाहरण हैं। ।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i), (ii) and (iii)
(2) (i), (ii) and (iv)
(3) (iv), (v) and (vi)
(4) (ii), (v) and (vi)
ANSWER :
5. नीचे दी गई सूची में, उन प्रमुख शिक्षण व्यवहारों की पहचान कीजिए, जिन्हें प्रभाविता की दृष्टि से सहायक पाया। गया है ।
(i) पाठ की स्पष्टता
(i) अन्वेषी प्रश्न
(ii) शिक्षक-कार्य अभिमुखता
(iy) छात्र की सफलता दर
(v) अनुदेशनात्मक विविधता
(i) छात्र के विचारों का उपयोग
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i), (ii), (iii) and (iv) (2) (iii), (iv), (v) and (vi)
(3) (i), (iii), (iv) and (v) (4) (ii), (iii), (v) and (vi)
ANSWER :
6. शोध में अंतरसंबंधित निम्नलिखित घटकों के सही क्रम की पहचान कीजिए ।
(i) प्रेक्षण
(ii) परिकल्पना निर्माण
(iii) सम्प्रत्यों का विकास
(iv) सिद्धांतों के परिणामों को निगमित करना।
(y) इन्हें पाने के लिए प्रयुक्त विधियाँ
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
(1) (v), (iv), (iii), (ii) and (i)
(2) (i), (iii), (ii), (iv) and (v)
(3) (ii), (iii), (i), (iv) and (v)
(4) (iv), (v), (iii), (ii) and (i)
ANSWER :
7. नीचे दी गई सूची में, उन कथनों की पहचान कीजिए, जो शोध के अर्थ और विशेषताओं का सही ढंग से वर्णन करते हैं।
(i) शोध हमारी सामान्य बुद्धि में सुधार की एक विधि है । ।
(ii) शोध प्रक्रिया में निगमनात्मक और आगमनात्मक विधियाँ समन्वित हो जाती हैं।
(ii) शोध सृजनशीलता और एक करिश्मा है ।
(iv) शोध सार्थक प्रश्नों के उत्तर प्रदान करने में वैज्ञानिक विधि का उपयोग है। ।
(9) परामर्श की विधि और अनुभव के अनुप्रयोग को शोध कहा जाता है ।
(i) शोध द्वारा प्रदत उत्तरों को इन्द्रियानुभविक ढंग से सत्यापित किया जा सकता है ।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i), (iv) और (vi)
(2) (il, (ii) और (iii)
(3) (iv), (v) और (vi)
(4) (i), (iii) और (v)
ANSWER :
8, नीचे दो सूचियाँ दी गई हैं । सूची 1 में शोध विचिवों के प्रकार दिए गए हैं, जबकि सूची II में उनसे संबद्ध महत्त्वपूर्ण विशेषताएँ इंगित की गई हैं । इन दोनों सूचियों को स्मेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए । सूची II
(शोध विधियाँ) (महत्वपूर्ण विशेषताएँ )
(a) कातर विधि (i) एक बड़े समूह पर किए गए अध्ययन पर आधारित स्थिति का पता लगाना।
(b) व्यष्टि अध्ययन विधि (ii) एक महान् चिन्तक की विचारधारा की व्याख्या
(c) दार्शनिक विधि (ii) हस्तक्षेप आधारित सुधारात्मक उपागम
(d) वर्णनात्मक सर्वेक्षण विधि (ig) कारणमूलक तुलना और सहसंबंधात्मक अध्ययन
(v) किसी उद्देश्य के लिए विनिर्दिष्ट एक इकाई का गहन अध्ययन
कूट ।
(a) (b) (c) (d)
(1) (i) (ii) (iii) (iv)
(2) (ii) (iii) (iv) (v)
(3) (i) (iii) (ii) (v)
(4) (iv) (v) (ii) (i)
ANSWER :
9. एक शोधार्थी परिणामों के विश्लेषण और व्याख्या के लिए अपरामितिक (अप्राचलिक) परीक्षण के स्थान पर परामितिक (प्राचलिक) परीक्षण का उपयोग करता है । इसका किस रूप में वर्णन किया जा सकता है ?
(1) अनैतिक शोध आचरण
(2) परिणामों की रिपोर्टिग में धाँधलेबाजी
(3) प्रदतों को प्रस्तुत (व्यवस्थितकरने में तकनीकी चूक
(4) शोध परिणामों में हेरफेर
ANSWER :
10. सृजनात्मक अभिव्यक्ति के लिए शोधार्थी को निम्नलिखित में से किसमें अधिक गुंजाइश है ?
(1) शोधप्रबंध लेखन
(2) शोध प्रलेख का लेखन
(3) सम्मेलन पत्रक की प्रस्तुति
(4) शोध संक्षिप्तिका का निर्माण
ANSWER :
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पड़िए और प्रश्न संख्या 11 से 15 के उत्तर दीजिए
अमेजोन के दक्षिण में लगभग 2000 किलोमीटर नीचे जब मार्च और अप्रैल (2018) में अमेजोन डेस्टा पर समुद्ट्रीय एवं ताजा (फ्रेश) जल के मध्य जोरदार टक्कर के फलस्वरूप ज्वारीय तरंगें अपने शिखर पर थी, तब उसी समय 40000 से अधिक लोग जल शक्ति के बारे में चर्चा कर रहे थे । ब्रासीलिया ने विश्व जल मंच (डब्ल्यूडब्ल्यू.एक, – 8) के आठवें संस्करण की मेज़बानी की, जहाँ मानव जाति के सर्वाधिक मूल्यवान संसाधन के वर्तमान और भविष्य पर चर्चा के लिए राष्ट्राध्यक्ष, सामाजिक संगठनों और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि एकत्रितहुए । इस वर्ष का मूलविषय (भीम) था – जल को साझा करनां, तथा सरकारी प्राधिकारियों द्वारा एक राजनीतिक घोषणा प्रस्तावित की गई, जिसका उद्देश्य जल संसाधनों से संबंधित खतरों तथा अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था । ये परिचर्चाएँ सन् 2020 के एजेण्डा में प्रस्तावित सतत विकास के लक्ष्यों के आवधिक आकलन में निर्णायक भूमिका निभाएंगी । ब्राजील ने जल प्रबंधन के लिए बहुहितधारक भागीदारी के सिद्धांत पर आधारित एक ठोस संस्थागत और विधिक रूपरेखा स्थापित की है ।
ब्राजील नदियों को परस्पर t जोड़ने की एक साहसिक परियोजना का संचालन भी । कर रहा है, जिसमें 500 किलोमीटर लंबी नहरों के माध्यम से साओ फ्रांसिस्को से प्रचुर जल ब्राजील के एक सर्वाधिक शुष्क अनुक्षेत्र में लघु नदियों और शैक्षिकाओं को हस्तांतरित किया जाएगा, जिससे लगभग 400 नगरपालिकाओं में 12 मिलियन लोग लाभान्वित होंगे । भारत में भी विपुल कोटि के जल संसाधन हैं । क्षेत्रीय नदी बोडों और नदी सफाई मिशन वाली एक संस्थानिक रूपरेखा स्थापित की गई है, जबकि उत्तरोत्तर रूप में केन्द्र सरकारों ने सिंचाई की उत्कट आवश्यकताओं और भूमिगत जल के अक्षय के न्यूनीकरण पर ध्यान देने के प्रयास किए हैं। जैसे कि ब्राजील के मामले में, भारत में भी बहुतकुछ किया जाना शेष है । औद्योगिक अपशिष्टजल का पर्याप्त शोधननदीतलों के संदूषण के विरुद्ध संघर्ष और सूखाप्रभावित अनुक्षेत्रों को सहायता देना नई दिल्ली और ब्रासीलिया दोनों के लिए उच्च प्राथमिकता के मुद्दे हैं इन समानताओं के कारण द्विपक्षीय सहयोग की असीमित संभावना है । जल एक स्थानीयक्षेत्रीय एवं वैश्विक साझेदारी वाला संसाधन है और इससे संबंधित अधिकांश खेतों से निपटने हेतु सहयोग की अहम् भूमिका है। मानव जाति के समक्ष आज दो वास्तविकताएं हैं : जल इतना बड़ा शक्तिशाली बल है कि उसको लेकर संघर्ष नहीं किया जा सकता और यह इतना मूल्यवान संसाधन है कि इसको गंवाने की जोखिम नहीं उठाई जा सकती है। इन दो विरोधाभासी पहलुओं के बीच सामंजस्य बिठाने के लिए जल को साझा करना संभवत: भावी समय के लिए एकमात्र सार्थक बेववाक्य है ।
11.गद्यांश के आलेख के अनुसार, विश्व जल मंच का आठवाँ संस्करण निम्नलिखित में से किससे संबंधित था?
(1) मानव जाति के वर्तमान और भविष्य के बारे में
(2) उच्च ज्वारीय तरंगों के मसले के बारे में ।
(3) जल की शक्ति के बारे में
(4) जल से संबंधित समस्याओं के समाधान में सामाजिक संगठनों की भूमिका के बारे में
ANSWER :
12. मूलविषय (चीम) जल को साझा करना’ पर विचारविमर्श निम्नलिखित में से किसमें सहायक होना चाहिए ?
(1) सतत विकास लक्ष्यों का नियमित आकलन
(2) जल संसाधनों के संरक्षण में निजी क्षेत्र की भूमिका
(3) संस्थागत रूपरेखा की स्थापना
(4) सरकारी प्राधिकारियों को संवेदनशील बनाना
ANSWER :
13. जल प्रबंधन के बारे में ब्राजील की संस्थागत रूपरेखा
(1) द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देती है।
(2) बहुहितधारक भागीदारी प्रदान करती है।
(3) क्षेत्रीय नदी बोर्डों को शामिल करती है।
(4) जल को साझा करने के बारे में विधिक आयामों पर ध्यान देती है।
ANSWER :
14. नदी जल के बारे में नई दिल्ली और ब्रासीलिया दोनों की एक उच्च प्राथमिकता क्या होगी ?
(1) जल को एक वैश्विक संसाधन के रूप में प्रस्तावित करना
(2) जल को साझा करना।
(3) विशाल जल संसाधनों का विकास करना
(4) नदीतलों के संदूषण के ख़िलाफ़ संघर्ष
ANSWER :
15. उपर्युक्त गद्यांश मुख्य रूप से किस पर केन्द्रित है ?
(1) जलसंघर्षों के समाधान पर ।
(2) द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने पर
(3) एक मूल्यवान संसाधन के रूप में जल के प्रबंधन पर
(4) नदियों को परस्पर जोड़ने पर
ANSWER :
16. नीचे दो कबन दिए गए हैं, जिनमें से एक अभिकथन (A0 है और दूसरा तर्क (R) है कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
अभिकबन (A) : कक्षागत परिस्थितियों में प्रयुक्त संदेशों के अर्थ स्वभावत: स्वैच्छिक होते हैं। ।
तर्क (R) : व्यक्ति अपने पूर्वअनुभवों के परिणामस्वरूप अचों को ग्रहण करता है । ।
कूट :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R, (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(3) (A) सही है, परन्तु (R) ग़लत है ।
(4) (A) ग़लत है, परन्तु (R) सही है ।
ANSWER :
17. नीचे दो कबन दिए गए हैं, जिनमें से एक अभिकथन (A0 है और दूसरा तर्क (R) है कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
अभिकबन (A) : कक्षागत परिस्थितियों में सम्प्रेषण का एक सांस्कृतिक आयाम होता है। ।
तर्क (R) : आस्थाएँ, आदतें, रीति-रिवाज़ और भाषाएँसम्प्रेषण की सांस्कृतिक विशेषताएँ हैं। ।
कूट :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R, (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(3) (A) सही है, परन्तु (R) ग़लत है ।
(4) (A) ग़लत है, परन्तु (R) सही है ।
ANSWER :
18. कक्षागत परिस्थितियों में शिक्षक और छात्र किसके बारे में निर्णय लेने हेतु स्वहित के मुद्दों का उपयोग करते हैं ?
(1) उनकी स्वीकार्यता
(2) असमीक्षात्मक प्रवृत्तियाँ
(3) विचारों का नकारात्मक प्रबलन।
(4) बाठ अशाब्दिक संकेत
ANSWER :
19, कक्षागत परिस्थितियों में सूचना प्रक्रमण को प्रभावित करने वाले चर हैं।
(i) प्रत्यक्षीकरण स्तर
(ii) अर्जित आदतें
(ii) अभिवृत्तियाँ, आस्थाएँ और मूल्य
(iv) चवनात्मकता कारक
(v) बाज़ार की अपेक्षा
(vi ) संस्थागत हस्तक्षेप
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i), (ii), (v) और (vi)
(2) (ii), (iii), (iv) और (v)
(3) (iii), (iv), (v) और (vi)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)
ANSWER :
20. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक अभिकथन (A है और दूसरा तर्क (R) है । कथनों को पढ़िए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
अभिकथन (A), कक्षागत परिस्थितियों में चयनात्मक प्रभावन सूचना स्रोत के बारे में छात्रों के प्रत्यक्षीकरण एवं जानकारी पर निर्भर करती है ।
तर्क (R) : सम्प्रेषण खोत की प्रभाविता छात्रों की सूचना के बारे में चयनात्मक अभिमुखता को निर्धारित करती है
कूट :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है ।
(2) (. A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(3) (A) सही , परन्तु (R) ग़लत है ।
(4) (A) ग़लत है, परन्तु (R) सही है ।
ANSWER :
21. इस श्रृंखला 5, 11, 21, 35, 53, ?, … का अगला पद है।
(1) 75
(2) 90
(3) 115
(4) 125
ANSWER :
22. इस श्रृंखला XY,ABC,FGHI, ? …का अगला पद है।
(1) MNPQO (2) MNOPQ
(3) PQOMN (4) NMPOQ
ANSWER :
22. यदि ALLAHABAD का कूट DPQGOIKKO है, तो BENGULURU का छूट होगा
(1) ESBTBDIMF (2) MBDBFEIST
(3) EISMBTDBF (4) ESBDFBTMI
ANSWER :
24. एक व्यक्ति एक टैक्सी में 10 किलोमीटर की यात्रा के लिए र 160 का भुगतान करता है, जिसमें कुछ आरम्भिक निश्चित शुल्क सम्मिलित है । एक अन्य व्यक्ति ने 16 किलोमीटर की यात्रा के लिए र 276 का भुगतान किया तथा टैक्सी ड्राइवर ने उससे आरम्भिक निश्चित शुल्क का दुगुना वसूल किया। टैक्सी का प्रति किलोमीटर शुल्क है।
(1) र 10
(2) र 18
(3) र 11
(4) र 17
ANSWER :
25 . गोपाल उत्तर दिशा में 20 मीटर चला । इसके बाद वह दाहिने मुड़कर 30 मीटर चला । उसके बाद वह दाहिने मुड़कर 35 मीटर चला । पुन: वह बाएं मुड़कर 15 मीटर चला । इसके बाद वह पुन: बाएँ मुड़कर 16 मीटर चला । उसकी आरम्भिक स्थिति और अंतिम स्थिति के बीच न्यूनतम दूरी है।
(1) 65 मीटर (2) 55 मीटर (3) 40 मीटर (4) 45 मीटर गाय
ANSWER :
26, प्रश्न चिह के स्थान पर दिए गए कूट में से समुचित विकल्प को चुनिए ।
गाय – दूध
मधुमक्खी – शहद
शिक्षक – ?
(1) अंक
(2) अनुशासन
(3) प्रज्ञा
(4) पाठ
ANSWER :
27. निम्नलिखित में से दो कथन इस प्रकार संबंधित हैं कि यदि पहला कबम अनिश्चित बनता है, तो दूसरा भी
अनिश्चित होगा । उस कूट का चयन कीजिए, जो इन दोनों कबनों से संबंधित है।
(f) प्रत्येक फल पोषक है ।
(1) फल कदाचित ही पोषक हैं।
(ii) फल अधिकांशतया पोषक हैं।
(iw) कुछ खाद्य वस्तु पोषक हैं।
कूट :
(1) (i) और (ii) (2) (ii) और (iii)
(3) (ii) और (iv) (4) (i) और (iv)
ANSWER :
28. नीचे दो आधार वाक्य (a) और (b) दिए गए हैं। इनसे चार निगमित निष्कर्ष हैं । उस छूट का चयन कीजिए, जो वैघ रूप में निष्कर्ष है (आधार वाक्यों को व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से लेते हुए)।
(a) सभी संत श्रेष्ठ जन हैं ।
(b) कुछ धार्मिक व्यक्ति संत हैं।
निष्क.
(i) कुछ धार्मिक व्यक्ति श्रेष्ठ जन हैं ।
(ii) सभी धार्मिक व्यक्ति श्रेष्ठ जन हैं । ।
(ii) कुछ संत धार्मिक व्यक्ति हैं।
(iy) सभी श्रेष्ठ जन संत हैं । ।
कूट :
(1) (i) और (ii)
(2) (ii) और (iii)
(3) (i) और (iii)
(4) (i) और (iv)
ANSWER :
29. निगमगात्मक और आगमनात्मक तर्क के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?
(1) एक निगमनात्मक तर्क यह दावा करता है कि उसका निष्कर्ष आधार वाक्य से निश्चित रूप से समर्पित
होता है।
(2) एक वैध निगमनात्मक तर्क के पास सभी गलत आधार वाक्य और सही निष्कर्ष हो सकते हैं।
(3) एक आगमनात्मक तर्क अपने निष्कर्म की संभाव्यता के बारे में दावा करता है ।
(4) एक आगमनात्मक तर्क हमें वास्तविकताओं के बारे में कोई नई सूचना नहीं दे सकता ।
ANSWER :
30. जब परिभाषा का उद्देश्य एक पद के कुछ प्रचलित उपयोग की व्याख्या करना है, तो इस परिभाषा को कहा जाता
(1) विनिर्दिष्ट
(2) शब्दकोशीय
(3) अनुनवात्मक (4) सैद्धांतिक
ANSWER :
31. लेखा विभाग में महिलाओं की कुल संख्या कितनी है ?
(1) 86
(2) 102
(3) 80
(4) 92
ANSWER :
32 . आईटी. और एचआर विभागों को मिलाकर उनमें कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या कितनी है ?
(1) 1628
(2) 1646
(3) 1766
(4 ) 1702
ANSWER :
33, सभी विभागों को मिलाकर उनमें कार्यरत पुरुषों की कुल संख्या और महिलाओं की कुल संख्या का अनुपात क्या है ?
(1) 63: 41
(2) 41: 27
(3) 53 : 47।
(4) 27 : 19
ANSWER :
34. इस संगठन में कर्मचारियों की कुल संख्या में क्रब विभाग की महिलाओं की संख्या कितने प्रतिशत है ?
(1) 3%
(2) 6 %
(3) 1%
(4) 12%
ANSWER :
35. उत्पादन विभाग में पुरुषों की संख्या और विपणन विभाग में पुरुषों की संख्या का अनुपात क्या है ?
(1) 7:3
(2) 9:11
(3) 13 : 7
(4) 11:9
ANSWER :
36. आईसी.टी. पद के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा से कथन सही है.हैं ?
P : डिजिटल अंतराल आईसी.टी. तक अभिगम्यता, उसके अनुप्रयोग, और उसके प्रभाव के बारे में आर्थिक
तथा सामाजिक समानता है ।
Q: आईसी.टी. डिजिटल अंतराल को कम करके और प्रौद्योगिकियों तक न्यायसंगत अभिगम्यता को प्रदान कर अंतर्राष्ट्रीय विकास में सहायता करता है । निम्नलिखित में से सही उत्तर को चुनिए।
(1) केवल P (2) केवल Q
(3) P और Q 4) न तो P और न ही Q
ANSWER :
37. किसी भी वर्कस्टेशन से गोपनीय फाइल को विलुप्त किया जाना है इसको सुनिश्चित करने का सर्वाधिक प्रभावी तरीका क्या है ?
(1 ) फाइल का नाम बदल कर नया नाम देना
(2) फाइल को संकुचित करना और टेप पर कॉपी बनाना
(3) फाइल को कॉपी कर उसको रिसाइकिल बिन में पेस्ट करना और रिसाइकिल बिन को खाली करना
(4) फाइल को टैग कर रिसाइकिल बिन में ले जाना और रिसाइकिल बिन को खाली करना
ANSWER :
38, बेबसाइट्स के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा से कथन सही हैं ?
P: कोई भी बलॉग एक वेबसाइट होता है, जिसमें विलोम कालक्रमिक पोस्ट्स होते हैं।
Q: कोई भी विकी एक वेबसाइट होता है, जिसको लोगों द्वारा सरलता से परस्पर सहयोग करने के लिए तैयार
किया गया है ।
निम्नलिखित में से सही उत्तर को चुनिए :
(1) केवल P (2) केवल Q
(3) P और Q (4) न तो P और न ही Q
ANSWER :
39. ईमेल के संदर्भ में स्पैमक्या है ?
(1 ) डिनायलऑफ-सर्विस प्रहारों के द्वारा ई-मेल सर्वर पर अति-भार डालने का कार्य
(2) ईमेल संदेश, जो बाइरसों से संक्रमित होते हैं
(3) संदेशों की एक बड़ी संख्या, जो सेवार्थियों तक नहीं पहुंचती
(4) सेबार्थियों की एक बड़ी संख्या को भेजे गए अयाचित विज्ञापन
ANSWER :
40. बाइरस का वह प्रकार, जो उपयोगकर्ता के अनुप्रयोग के बिना एक कम्प्यूटर से दूसरे में हस्तांतरण में सक्षम है. कहलाता है।
(1) वर्म (2) ट्रोजन
(3) लॉजिक बॉम्ब (4) बूट सेक्टर
ANSWER :
41. सतत विकास लक्ष्यों (एसडी.जी.) को औपचारिक रूप से किस नाम से जाना जाता है ?
(1) हमारे विश्व का रूपांतरण : 2080 एजेंडा
(2) सभी के लिए सतत जीवन शैली : 2022 एजेंडा
(3) सभी के लिए गरिमामय जीवन : 2022 एजेंडा
(4) एक ग्रह, एक जनता : 2030 एजेंडा
ANSWER :
42. रिक्टर स्केल में 60-69 की रेंज के परिमाण वाले भूकम्प को माना जाता है।
(1) मध्य स्तर का।
(2) तीव्र
(8) बड़ा।
(4) बृहद
ANSWER :
43. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन.सी.आर) में सर्दी के मौसम में घनी धुंध की बारम्बार घटनाओं का कारण है।
(i) खेत की टूठ को जलाना
(ii) ग्रामीण घरों में जैव मात्रा को जलाना ।
(iii) पावहन
(iv) प्रदषकों का सीमा से परे का संचलन
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i) और (iii)
(2) (i), (ii) और (iii)
(8) (i) (iii) और (iv)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)
ANSWER :
44. नगरपालिका के ठोस अपशिष्ट एमएसडब्ल्यू) में आता है।
(i) घरेलू अपशिष्ट
(ii) स्वच्छतासंबंधी अवशिष्ट
(iii) गलियों का अपशिष्ट
(iv) निर्माण और ढहाने का मलबा
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) (i) और (iii)
(3) (i) (ii) और (iv)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)
ANSWER :
45. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के दोहन के लिए भारत सरकार के लक्ष्यों के अनुसार वर्ष 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से कुल विद्युत् उत्पादन में सौर एवं वायु ऊर्जा का लगभग प्रतिशत हिस्सा होगा
(1 ) – 91.43%
(2) – 57.14%
(3) – 50%
(4) – 60%
ANSWER :
46, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू.जी.सी.) के अधिदेश में सम्मिलित है।
(i) विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अनुदान देना
(ii) तकनीकी संस्थानों को मान्यता देना एवं उनका प्रबोधन
(iii) विश्वविद्यालयों में शोध केन्द्रों को आर्थिक सहायता देना।
(iw) विभिन्न छात्रवृत्ति कार्यक्रमों का प्रबंधन
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i), (ii) और (iv)
(2) (i), (iii) और (iv)
(3) (i) (ii) और (ii)
(4) (i) (ii), (iii) और (iv)
ANSWER :
47. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत का प्रथम राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन विश्वविद्यालय स्थापित किया जाने वाला है ?
(1) उत्तर प्रदेश (2) महाराष्ट्र
(3) बिहार (4) गुजरात
ANSWER :
48, नागरिक चार्टर एक उपकरण है, जो किसी संगठन को बनाता है।
(i) पारदर्शीं
(ii) उत्तरदायी
(ii) औपचारिक
(iv) अभिगम्य
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i) और (iii)
(2) (i), (ii) और (iii)
(3) (i), (ii) और (iv)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)
ANSWER :
49. राज्य का मुख्य मंत्री राष्ट्रपति पद के चुनाव में मत देने का पात्र नहीं है, यदि
(1) वह स्वयं एक प्रत्याशी है।
(2) वह कार्यवाहक मुख्य मंत्री है।
(3) उसके ख़िलाफ़ आपराधिक मामला लंबित है।
(4) वह राज्य विधान सभा का एक मनोनीत सदस्य है।
ANSWER :
50, क्यूएस, वर्ल्ड रैंकिंग (2018) में, निम्नलिखित में से कौन-सा से भारतीय विश्वविद्यालय सर्वोच्च
500 विश्वविद्यालयों में से हैहैं ?
(i) दिल्ली विश्वविद्यालय
(ii) हैदराबाद विश्वविद्यालय
(ii) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(iv) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) केवल (i) (2) (i), (ii) और (iv)
(3) (i), (ii) और (iii) (4) (i), (ii), (iii) और (iv)
ANSWER :
Recommended Page For :
Ugc Net Old Paper, Ugc Net Old Paper Solved, Ugc Net Old Paper With Answer, Ugc Net Old Question Paper Answer Key, Ugc Net All Old Papers, Ugc Net Old Papers, Ugc Net Old Paper With Answer Key, Ugc Net Old Paper In Hindi, Cbse Ugc Net Old Paper, Cbse Ugc Net Old Question Paper, Ugc Net Old Paper Download, Ugc Net Old First Paper, Ugc Net Old Paper Hindi, Old Paper Of Ugc Net, Old Paper Of Ugc Net Paper 1, Ugc Net Old Question Paper, Ugc Net Old Question Paper With Answer Key, Ugc Net Old Solved Papers Hindi, Ugc Net Previous Question Papers With Answer Key, Ugc Net Previous Year Papers With Answer Key, Ugc Net Question Paper 2017, Ugc Net Previous Year Question Papers Solved Paper 1, Ugc Net Previous Papers With Answers, Net Exam Previous Year Question Paper With Answer For Commerce, Ugc Net Previous Papers With Answers Pdf Ugc Net Question Paper June 2015,